बिहार में वोटर लिस्ट (Bihar voter list) के स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू (SIR) का मामला गरमाता ही जा रहा है। SIR और वोट चोरी को लेकर इंडिया ब्लॉक के नेताओं (INDIA bloc leaders) के प्रोटेस्ट पर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का भी बयान आया। जन सुराज पार्टी के संस्थापक (Jan Suraaj Party founder) प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि पूरे विपक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सार्वजनिक रूप से तथ्यों के साथ अपना पक्ष रखा है। चुनाव आयोग (Election Commission) को जांच करनी चाहिए और जनता के सामने अपना पक्ष रखना चाहिए। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि SIR के बारे में हमारा कहना ये है कि चुनाव आयोग (Election Commission) को ये बताना चाहिए कि वे ऐसा क्यों कर रहा है। पीके ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) कह रहे हैं कि बांग्लादेश (Bangladesh) और नेपाल ((Nepal) से घुसपैठिए घुस आए हैं। क्या गृह मंत्री (Amit Shah) यह कह रहे हैं कि केंद्र और राज्य में उनकी सरकार होने के बावजूद घुसपैठिए घुस आए और मतदान का अधिकार हासिल करने में कामयाब रहे।
#sir #votechoriexposed #VoteChor #parliamentsession2025 #ElectionCommissionOfIndia #indialliance #sirprotestinbihar #sirmovementparliament #congress #priyankagandhi #rahulgandhi #pmmodi
~HT.410~CO.360~ED.108~GR.124~